सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास में दो युवकों की गिरफ्तारी

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiya block) के हद में कोनार डैम (Konare dem) घुमने आई युवती से सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास में दो युवकों की गिरफ्तारी की गई। अन्य अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस बाकी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की एक युवती अपने रिश्तेदार दोस्तो के साथ बीते दिनों कोनार डैम घूमने आई थी। घूमने के दौरान नदी के पत्थरों पर अपने रिश्तेदार दोस्तों के साथ सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान आसपास के 6-7 मनचले युवक वहां पहुंच गए। आरोपियों ने युवती के ऊपर अश्लील फब्तियां कसने लगे। युवती के साथ घूमने आए युवकों द्वारा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई और युवती के साथ छेड़छाड़ कर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। बदमाश युवकों की टोली यही नहीं रुके गलत नियत से उठाकर जंगल की ओर ले जाने लगे। किसी तरह घूमने आए दोस्तों ने युवती को बदमशों के चंगुल से बचाकर घर के लिए निकल पड़े। बदमाश युवक यहीं नहीं रुके बल्कि दोबारा बदनियति से बाइक से बहुत दूर तक उनका पीछा किया लेकिन सफल नहीं हो पाए।
युवती ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने इस संबंध में चतरो चट्टी थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में धारा 323/341/342/294 बी/354 ए(iv)/356/34 आईटी एक्ट 66 / E के तहत मामला दर्ज कर लिया।
आरोपी युवक जरकुंडा गांव के 19 वर्षीय नीतीश कुमार महतो एवं चलियाटाड के 20 वर्षीय संजय कुमार महतो बताया जाता है। पुलिस ने आरोपी युवकों का मोबाइल भी जप्त कर लिया है जिससे युवती का वीडियो बनाया गया था। इस संबंध में गोमियां इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने कहा कि दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य युवकों की खोजबीन जारी है। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 578 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *