दो साल का गारंटी वाला हाई मास्ट लाईट लगते ही महीनों से खराब

मुख्यालय पोल पर गैर मानक निऑन लाईट लगाकर लाखों का वारा-न्यारा-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर नगर निगम में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि यातायात संकेतक के बतौर मुख्यालय के पोल पर लगाये गये लाखों-लाख रूपये के निऑन लाईट सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। लगते ही खराब हुए लाईट महीनों से बंद है। कुछ स्थानों पर यह जल भी रहा है तो संस्थानों के बैनर-पोस्टर से लाईट को पूरी तरह ढ़क दिया गया है। वहीं कुछ का सेंसर ही खराब हो गया है।

नगर निगम के मेयर, आयुक्त, इंजिनियर को सिर्फ कमीशन से मतलब है। योजनाओं के क्रियान्वयन से नहीं। तभी तो न खराब लाईट बदला जा रहा है और न ही बैनर-पोस्टर टांग कर लाईट को ढंकने वाले संस्थानों पर कार्रवाई किया जा रहा है। उक्त बातें भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 17 मई की संध्या कही। सिंह ने भाकपा माले टीम द्वारा मुख्यालय में लगे निऑन लाईट का सर्वे करने के बाद जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि प्रति पीस निऑन लाईट का बिल करीब 12-15 सौ रूपये का बनाया गया है।

इसकी दो साल का गारंटी भी है, बाबजूद इसके महीनों से खराब लाईट बदला नहीं गया है। यूं कहा जाये तो कमीशन के चक्कर में निऑन लाईट पर लाखों-लाख रूपये लूटा दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ निऑन लाईट में भ्रष्टाचार हुआ है, बल्कि समस्तीपुर जिले में सड़क निर्माण, नाला निर्माण एवं उड़ाही, स्लैब निर्माण, सफाई आदि योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सड़क, नाला, स्लैब बनते ही टूटकर बिखर जाता है। बिल पास हो जाता है लेकिन नाला उड़ाही नहीं किया जाता।

उन्होंने कहा कि जहां जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी से लेकर एसपी, जज तक मौजूद रहते हैं, वहां का आलम यह है तो सुदूरवर्ती इलाकों के विकास योजनाओं का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। माले नेता ने पोल पर लगे तमाम खराब निऑन लाईट बदलने, लाईट के खराब सेंसर को बदलने, बैनर-पोस्टर लगाकर निऑन लाईट ढंकने वाले संस्थानों पर कार्रवाई करने, दोयम दर्जे का लाईट लगाने वाले एजेंसी पर एफआईआर दर्ज करने अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।

 29 total views,  29 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *