सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में छोटानागरा पंचायत अंतर्गत बाईहातु के रहने वाले मालती जातरमा की दो वर्षीय बेटी आग से झुलस गई। स्थानीय रहिवासियों की मदद से उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में घायल बच्ची की मां मालती जातरमा ने बताया कि ठंड की वजह से घर में आग जल रही थी। उसने बताया कि इस दौरान बच्ची वहीं पास में हीं खेल रही थी। किसी काम के सिलसिले में वह घर से बाहर पड़ोस के घर गई थी। आने के बाद देखा की बच्ची आग से झुलस गई है। उसने तुरंत पड़ोसियों की मदद से उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जाता है कि आग से झुलसने के कारण बच्ची के दोनों हांथ एवं दोनों पैर बुरी तरह से जल गया है। अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार संयोगवश बच्ची की जान बच गयी। उन्होंने कहा कि चिंता की बात नहीं है।
129 total views, 1 views today