राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट में पदस्थापित दो कामगारों का विभागीय स्तर पर तबादला किया गया है।
विभाग द्वारा जारी तबादला आदेशानुसार डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के बाहर असैनिक विभाग में पदस्थापित कामगार बिके सिंह का तबादला प्लांट के अन्दर ईएस एक विभाग में कर दिया गया है। वही प्लांट के अन्दर असिस्टेंट ग्रेड दो के पद पर कार्यरत कामगार सुब्रतो पॉल का प्लांट के बाहर असैनिक विभाग में कर दिया गया है। इसकी जानकारी मानव संसाधन विभाग के एचआर सुनील कुमार ने 30 मार्च को दी।
बता दे कि बोकारो थर्मल में डीवीसी के खाली आवासों को अवैध तरीके से भाड़ा में लगाने की शिकायत डीवीसी प्रबंधन को मिली थी, जिसके बाद असैनिक विभाग में कई कामगारों का विभागीय तबादला अभी तक किया जा चुका है।
176 total views, 43 views today