प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के सार्वजनिक मंडपवारी चौक से फुसरो जाने वाली मार्ग पर यादव मुहल्ला के निकट सड़क के दो स्थलों पर टूटने व वाहनों के आवागमन अवरुद्ध होने से रहिवासी परेशानी झेल रहे है। बताया जाता है कि बीते 22 अप्रैल को रातोरात टूटे स्थलों को दुरुस्त कर दिया गया।
इस संबंध में उक्त पंचायत के वर्तमान वार्ड एक के सदस्य विवेक मिश्रा ने बताया कि पूर्व के पंचायत प्रतिनिधि द्वारा जिप कोष से कराए गये घटिया नाली निर्माण कार्य का ही नतीजा है, जिसे वर्तमान को पाटना पड़ता है। मिश्रा ने बताया कि मुखिया धर्मेंद्र कपरदार के नेतृत्व में निजी कोष से यहां के दोनो टूटे स्थलों की मरम्मती करनी पड़ी।
उक्त मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन चार दिनों से अवरुद्ध रहा है। यह स्थिति अभी एक दो दिन और हो सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसे दुपहिया वाहनों का जाना आना जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग की मरम्मति उक्त मुहल्ले के ही युवक सूरज यादव, त्रिवेणी गोप, जैकी दत्ता आदि ने श्रमदान कर किया है।
169 total views, 1 views today