प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के दो वार्ड सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने वाले दो अभ्यर्थियों को 28 अप्रैल को पेटरवार प्रखंड कार्यालय में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया (BDO Shailendra Kumar Chourasiya) द्वारा निर्विरोध जीत का प्रमाण-पत्र सुपुर्द किया गया। ये वार्ड सदस्य है वार्ड 3 की रीना देवी और वार्ड 11 के भोला राज।
जानकारी के अनुसार वार्ड तीन से एक अन्य उम्मीदवार नामांकन कराने वाली बबीता देवी का जाती प्रमाण -पत्र बिहार राज्य के होने के कारण स्वीकृत नही हुआ व नामांकन रद्द हो गया था। जिसके कारण रीना देवी को निर्विरोध वार्ड सदस्य चुना गया।
दूसरा वार्ड संख्या 11 का भोला राज हैं। जिसके विरुद्ध एक भी नामांकन नही भरे गये थे। बता दें,कि दोनों प्रत्यासी व उनके परिजन काफी हर्षित हैं, कि इन्हे अब चुनाव नही लड़ना पड़ेगा।
231 total views, 1 views today