एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) रीजनल डायरेक्टरेट (बिहार व् झारखंड) की ओर से मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी युनिवर्सिटी पटना मे बीते 14 व् 15 सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का आयोजन किया गया। चयन शिविर में बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज के दो एनएसएस स्वयं सेवक जागृति कुमारी एवम प्रथम कुमार ने भाग लिया।
बताया जाता है कि शिविर में के. बी. कॉलेज बेरमो के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार को विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) धनबाद की ओर से भेजा गया था, जिनके कुशल नेतृत्व में छह स्वयं सेवक जागृति कुमारी व् प्रथम कुमार (के बी कॉलेज बेरमो), तनुश्री व् सुमीत दास (गुरुनानक कॉलेज धनबाद), सुमीत कुमार मोदक (पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद) एवं नेहा कुमारी (स्नातकोत्तर विभाग, युनिवर्सिटी) मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी युनिवर्सिटी पटना के शिविर में भाग लिया।
इस अवसर पर एनएसएस दे ऊंचाई, परेड, इंटरव्यू, कम्युनिकेशन स्किल, सांस्कृतिक प्रस्तुति आदि की जांच की गईं। परेड चयन शिविर उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के रीजनल डायरेक्टर गिरिधर उपाध्याय ने विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद के सभी छह एनएसएस स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कुलपति डॉ राम कुमार सिंह, समन्वयक डॉ मासुफ अहमद, युनिवर्सिटी के पदाधिकारियों समेत के बी कॉलेज बेरमो के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण एवं कॉलेज परिवार के सदस्यों ने कार्यक्रम पदाधिकारी समेत स्वयं सेवकों को बधाई दी है। जिन्होंने अपने प्रदर्शन से अपने कॉलेज एवं युनिवर्सिटी का नाम ऊंचा किया है।
119 total views, 1 views today