विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिले (Bokaro district) के हद में महुआटाड़ पुलिस ने हजारीबाग के चरही से दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चोरी में उपयोग हुई एक चार पहिया वाहन को भी पुलिस ने बरामद किया है।
इस संबंध में महुआटाड़ थाना प्रभारी नीरज कुमार ने 30 जुलाई को बताया कि बीते 15 जून को अज्ञात चोरो द्वारा थाना क्षेत्र के कंडेर बाजार स्थित फारुक मोबाइल दुकान से इनवर्टर, स्टेबलाइजर, हिटिंग मशीन, लेमिनेशन मशीन सहित 6 मोबाइल की चोरी किया गया था। जिसकी कीमत लाखों रुपए से ऊपर थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि टेक्निकल सेल के माध्यम से यह पता लगाया गया कि चोरी किए गए मोबाइल में सीम डाल कर इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसके बाद इन्हें ट्रैक कर 30 जुलाई को उसके ही घर हजारीबाग के चरही से तबरेज अंसारी एवं महताब आलम को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि चोरी में उपयोग किए गए चार पहिया वाहन मारुति 800 वाहन क्रमांक-WB02S/4533 को भी बरामद कर लिया गया।
352 total views, 2 views today