धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में बकसपूरा बीच बस्ती हरिजन मोहल्ला के समीप बीते 17 अप्रैल की रात्रि आठ बजे के करीब भोला राणा और महादेव राणा के दो घरों में अचानक आग लग गई। आग लगने से खपरैल मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण बिजली शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
स्थानीय रहिवासियों के अनुसार घर के बगल में रखें पुआल के कारण आग तेजी से एक से दोनों घरों में लग गई। आग की लपटे देख कर लोगों के बीच अफरा तफरी मच गया। भोला राणा और महादेव राणा दोनों सगे भाई हैं।
भोला राणा के दो बेटी, एक बेटा एवं महादेव राणा के तीन बेटी, दो बेटा है। दोनों अत्यंत गरीब परिवार के मेहनत मजदूरी करने वाले लोग है। आग लगने से घर में रखे सामान अनाज, कपड़ा, जेवरात आदि जलकर राख हो गया है। किसी की जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि पांच लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
बकसपूरा पंचायत के समाजसेवी एवं भावी मुखिया प्रत्याशी दामोदर महतो ने पूरे सूझबूझ का परिचय देते हुए इसकी सूचना प्रशासन एवं दमकल विभाग में दिया। मौके पर दमकल की टीम नहीं पहुंच पायी। दामोदर महतो ने पूरे ग्रामीण को जुटाकर किसी तरह से आग पर काबू पाया।
आग से खपरैल का मकान पूरी तरह से जलकर राख होने से आठ परिवार के लोग बेघर हो गए हैं। पीड़िता को रहने का कोई घर नहीं है। समाजसेवी महतो ने प्रशासन से आग से जले घर की नुकसान में मुआवजे की मांग की है।
255 total views, 1 views today