राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी ऑफिसर्स क्लब बोकारो थर्मल में बीते 5 सितंबर की देर रात्रि लायंस क्लब द्वारा शिक्षकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दो शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह का उद्घाटन डीवीसी बोकारो थर्मल के प्रधान महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, प्रधान महाप्रबंधक एसएन प्रसाद, लायंस क्लब के अध्यक्ष सुशील सिंह, प्रतिमा ठाकुर व स्वीटी भाटिया ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर की।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रधान प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों द्वारा दी गयी शिक्षा के कारण ही सम्मान, प्रतिष्ठा व उन्नति के शिखर पर हम सभी पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर उन्हें सम्मानित कर उनके अमूल्य योगदान का आभार जताना जरूरी है।समारोह में कॉर्मेंल स्कूल बोकारो थर्मल की शिक्षिका प्रतिमा ठाकुर तथा स्वीटी भाटिया को शॉल ओढ़ाकर और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब के जोगेंद्र उर्फ बाबूलाल गिरी, एसडी सिंह, एनपी सिन्हा, बिनोद भाटिया, जितेंद्र सिंह, तेजनारायण सिंह, धर्म सिंह, भुनेश्वर प्रसाद साहू, जीपी सिंह, मनोज कुमार, पीपी श्रीवास्तव, टीएन सिंह के अलावे केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य बलराम डे, प्रतिमा ठाकुर, विजया कुजूर, निशा सिंह, इंडियन स्कूल ऑफ़ लर्निंग के प्राचार्य मनीष आनंद द्विवेदी, अरविंद सिंह, उदय तिवारी, ज्योति कुमारी, प्रतिमा ठाकुर, सोमा बसु, नम्रता पांडेय, कृष्णा कुमारी, मीना कुमारी सहित लायंस क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे।
225 total views, 1 views today