रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड के हजारीबाग स्थित मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के भूगोल विभाग के दो छात्र कमलेश कुमार और भावेश कुमार ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में सफलता प्राप्त कर कॉलेज और विभाग का नाम रौशन किया है।
कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज के शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है।
भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार दास ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि दोनों छात्रों ने विभागीय शिक्षकों के मार्गदर्शन में कठिन परिश्रम और समर्पण से यह सफलता हासिल की है। भूगोल विभाग के पूर्व प्रयोशाला प्रभारी कृष्णकांत तिवारी ने भी उनकी उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और बताया कि इन छात्रों ने परीक्षा की पूरी तैयारी गंभीरता से की थी।
गौरतलब हो कि डॉ रंजीत कुमार के मार्गदर्शन में विनोवा भावे विश्वविद्यालय (विभावि) के दो छात्र विवेकानंद प्रसाद व त्रिलोकी कुमार ने भी नेट की परीक्षा पास की। सभी विद्यार्थियों को माला पहना कर व मिठाई खिला कर प्रधानाचार्या और शिक्षकों ने बधाई दी। सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिवार को दिया और कहा कि निरंतर अभ्यास और सही मार्गदर्शन से यह संभव हो सका है।
24 total views, 24 views today