जगन्नाथपुर आईटीआई की दो छात्र का हांगकांग की कंपनी में चयन

उपायुक्त ने हर्ष व्यक्त किया

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। जगन्नाथपुर आइटीआई के प्रशिक्षु मंजीत देवगम और अनीश पान का भीएससी स्टील लिमिटेड हांगकांग में प्लेसमेंट हुआ है। दोनों को उपायुक्त अनन्य मित्तल ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।

जानकारी के अनुसार लगभग एक लाख 60 हजार रुपये प्रतिमाह के पैकेज पर दोनों को लॉक किया गया है। बता दे कि उपायुक्त की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक चाईबासा में बीते 2 मई को आयोजित की गई थी।

बैठक में जेएसडीएमएस के तहत जिला में बिरसा योजना अंतर्गत 11 प्रखंडों में कौशल केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रमों को विशेष रुचिकर बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। ताकि सेलेक्शन उपरांत जॉब प्राप्त करने वाले युवक/युवतियां स्थाई तौर पर कार्य करने में संलग्न रहें।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले के विभिन्न आइटीआई के प्रशिक्षुओं के लिए खुशखबरी है कि जगन्नाथपुर आइटीआई के प्रशिक्षु मंजीत देवगम व अनीश पान का इतनी अच्छी कंपनी में चयन हुआ है। यह पश्चिम सिंहभूम जिला के युवाओं व हम सभी के लिये हर्ष की बात है।

 137 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *