प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के चरगी पंचायत के नोवाखाप गांव के निकट बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना 4 जून की संध्या लगभग 4 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार चारगी गांव निवासी नेमचंद महतो के 18 वर्षीय पुत्र उपेंद्र महतो और गिरधारी महतो के 15 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार महतो बगल के नोवा खाप जंगल में बकरी चराने गए थे। लगभग चार बजे के बाद बूंदाबांदी के साथ बारिश होने लगा। बारिश से बचने के लिए दोनों युवक एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। उसी समय अचानक बज्रपात हुआ। जिसकी चपेट में दोनों छात्र आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई बताये जा रहे हैं। दोनों पेटरवार प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र थे। उपेंद्र इंटर द्वितीय वर्ष का छात्र था, जबकि प्रदीप 10 वीं कक्षा का छात्र था।
311 total views, 1 views today