मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर)समस्तीपुर। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन (Samastipur railway) मुख्य द्वार से सटे दो फल दुकान में 2 फरवरी को अचानक आग लगने से सामान सहित दोनों दुकान जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की लपटे काफी तेज थी। उस पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां लगाई गई। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है। दुकानदारों के अनुसार फल दुकान के ऊपर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है उसी के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। वही आग के लपेटे में कई दुकान आ गई और दो फल की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
इस आग लगी में हजारों का नुकसान हो गया। आग लगी कि घटना में गणपत सहनी और चंदन कुमार का दुकान जल गया। वही ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। ईधर आग लगने के कारण मारवाड़ी बाजार सहित स्टेशन रोड में भगदड़ का माहौल कायम था। आग की लपटे देखकर लोग इधर उधर भागते देखे गये।
614 total views, 1 views today