प्रहरी संवाददाता/बगोदर (हजारीबाग)। बगोदर-बिष्णुगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र के जीटी रोड नउवाडीह के पास 6 दिसंबर की दोपहर तेज रफ्तार एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना से कार में सवार महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों के सहयोग से घायलों को ईलाज के लिए बगोदर के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में लाया गया। जहां महिला कुमारी गुडिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।
जब कि घायल गिरीश चंद्र का बगोदर में ही इलाज के बाद सभी धनबाद के लिए निकल गए। सभी एक्सयूवी सवार धनबाद के रहने वाले बताये जा रहे है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार में पांच लोग सवार होकर धनबाद से पटना जा रहे थे इसी दौरान जीटी रोड नउवाडीह के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इधर सूचना मिलने पर बिष्णुगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार को जब्त कर थाना ले गई।
196 total views, 1 views today