एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। बीते माह 30 जुलाई की अहले सुबह हुई हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में बिना अपनी जान की परवाह किए यात्रियों के लिए रक्षक बने दो थाना प्रभारी को जिला उपायुक्त में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सम्मानित किया। सम्मान उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार तथा खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार को दिया गया।
जानकारी के अनुसार बीते माह 30 जुलाई की अहले सुबह 3:40 बजे हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 12810 झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला के हद में आमदा ओपी क्षेत्र के पोटोबेड़ा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में उक्त ट्रेन का 12 डब्बा बेपटरी हो गया था। इस रेल दुर्घटना में दो रेल यात्री की भी मौत हो गई थी, जबकि 20 से 25 रेल यात्री घायल हो गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार तथा खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी सूझबूझ से ट्रेन के डब्बे में फंसे रोते बिलखते सभी घायल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई। जिससे सभी घायल यात्रियों की जान बच गई। इस कार्य में थाना प्रभारी का साथ कनीय अवर निरीक्षक काशी कांत गोराई, झारखंड पुलिस हवलदार बुधन लाल सेठ तथा आरक्षी विक्रम कुमार ने भी साथ दिया।
इस रेल दुर्घटना में बेहतर कार्य करने वाले दोनों थाना प्रभारी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला उपायुक्त (डीसी) रवि शंकर शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरायकेला खरसावां मुकेश लुनायट ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
241 total views, 1 views today