प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो-रामगढ़ एनएच 23 में बारी कॉपरेटिव मोड़ (Cooperative turn) के समीप 22 जुलाई की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में बेकाबू ट्रक ने स्कूटी और साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार ठेका मजदूर अरुण कुमार ओझा के साथ साइकिल सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गयी।
मृतक साइकिल सवार चित्रगुप्त कॉलोनी निवासी धनंजय कुमार बताया जा रहा है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशितों की मांग है कि बारी को-ऑपरेटिव मोड़ में ब्रेकर बनाया जाये।
घटना की जानकारी पाकर सिटी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन लोगों में इतना आक्रोश था कि वे सड़क से हटने के लिए तैयार नहीं थे। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी।
बताया जाता है कि उक्त बेकाबू ट्रक बालीडीह की तरफ से आ रहा था। इस दौरान ठेका मजदूर अरुण कुमार ओझा अपने घर बारी को-ऑपरेटिव मोड़ से जैसे ही फोरलेन सड़क पर निकला उसी दौरान ट्रक ने स्कूटी और साइकिल पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी।
190 total views, 1 views today