दो पक्षों ने एक दूसरे पर डायन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट ओपी के हद में साड़म पूर्वी पंचायत के नैनाटांड़ निवासी स्व.गोविंद गोप की विधवा कौशल्या देवी ने ओपी प्रभारी को लिखित आवेदन देकर नैनाटांड़ के हीं कुछ लोगों पर डायन कहकर मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए डायन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है।

दुसरी ओर शीला देवी (Shila devi) ने भी तेनुघाट ओपी (Tenu ghat) में कौशल्या देवी व अन्य के खिलाफ मारपीट, छिनतई का मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता कौशल्या देवी ने आवेदन में कहा है कि मैं एक गृहिणी महिला हूं। बीते 17 जून को मेरा पड़ोसी मोसामत शीला देवी उसका पुत्र रवि सिंह, छोटे बाबु सिंह सहित दो अन्य मेरे घर के दरवाजे के पास आकर मुझे गाली-गलौज करने लगे।

बार-बार डायन होने का आरोप लगाने लगे। इस दौरान उनका पुरा परिवार मारपीट पर उतारू हो गया। रवि सिंह अपने हाथ में लोहे का दावा लेकर आया और गाली देने लगा। साथ हीं स्थानीय भाषा में आरोप लगाते हुए कहा कि तु ही हमर बेटवा के खाय रहल ही, जबकि छोटे बाबु सिंह लकड़ी का मोटा बल्ली लेकर आया था। वहीं मोसामत शीला देवी सहित अन्य दो ईंट पत्थर लेकर आयी थी।

इस दौरान सभी नामित आरोपितों द्वारा लगातार गाली गलौज व मारपीट किया जा रहा था। बताया कि घटना की सूचना पर वार्ड सदस्य रंजीता सिंह हस्तक्षेप करते हुए मामले में पंचायत के जरिए घटना को निपटाने की बात कही। कोरोना महामारी में पंचायत होना सुनिश्चत नहीं होने के कारण 2 जून को ओपी में 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

इधर दूसरे पक्ष की शीला देवी ने भी तेनुघाट ओपी में कौशल्या देवी, धीरज यादव व सुलेखा देवी के खिलाफ मारपीट, छिनतई सहित डायन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है।

 357 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *