एस. पी. सक्सेना/बोकारो। परियोजना में कार्यरत कामगारों की भावनाओं को देखते हुए सीसीएल प्रबंधन द्वारा बीते दिनों बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना को दो नया डंपर दिया गया।
परियोजना खुली खदान परिसर स्टोर सेड में बीते 3 अप्रैल को 60 टन भार क्षमता का दो नए होल पैक डंपर का विधिवत तरीके से क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन जेएस पैकरा, परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुइन द्वारा नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन जेएस पैकरा ने कहा कि उक्त डंपर के चालू होने से जारंगडीह का उत्पादन क्षमता में निश्चित ही वृद्धि होगी। पीओ परमानंद गुईन ने कहा कि उक्त दोनों डंपरो के आने से परियोजना को नया बल मिला है।
परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा ने कहा कि उक्त डंपरो का भार क्षमता 60 टन है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक डंपर का लागत मुल्य पांच करोड़ है। शर्मा के अनुसार उक्त डंपरो का आपूर्तिकर्ता भारत अर्थ मुवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) है।
मौके पर कोलियरी प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा, प्रबंधक सह आउटसोर्सिंग नोडल पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, सहायक अभियंता लोकेश लोहार, मो. नसीम, जगन्नाथ गोप, नेमचंद मंडल, ललेंद्र ओझा सहित दर्जनों कामगार मौजूद थे।
144 total views, 1 views today