दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर, दो की मौत दो घायल

प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ललपनिया-गोमिया मुख्य पथ पर दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर में दो की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में दो घायल बताये जा रहें है। गोमिया थाना पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार 26 जनवरी की सुबह करीब 10:00 बजे गोमिया थाना के हद में ललपनिया गोमिया मुख्य पथ पर एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या-JH10AP/5895 एवं टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी। इस टक्कर में घटना स्थल पर ही कोदवाटांड़ रहिवासी 40 वर्षीय आनन्द करमाली की मौत हो गई। वही दूसरे गंभीर रूप से घायल युवक लगभग 30 वर्षीय सुरेश कुमार गोप को बीजीएच बोकारो ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। साथ ही दो घायल बताये जा रहे हैं।
बताया जाता है कि घटना के बाद परिजनों ने अपनी संतुष्टि के लिए आनंद करमाली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया एंबुलेंस के माध्यम से लाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक आनंद करमाली टीवीएनएल ललपनिया में कार्यरत था। वही सुरेश कुमार गोप एसआईएस निजी सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत था।

घटना की सूचना मिलते ही गोमिया थाना पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कागजी कार्यवाही करते हुए अंत्य परीक्षण के लिए शव को तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।

 154 total views,  154 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *