असामाजिक तत्वों के ताबड़तोड़ फायरिंग से एक घायल, दो जिंदा कारतूस बरामद

चार अपराधियों ने जारंगडीह में की 5 राउंड फायरिंग, पुलिस कर रही कैंप

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। असामाजिक तत्वों द्वारा बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह अपर बंगला शिव मंदिर के समीप 11 मार्च की रात्रि ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की गयी। जिसमें गोली लगने से स्थानीय एक व्यक्ति घायल हो गया।

घायल को डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बोकारो रेफर कर दिया गया है। अपराधी 4 की संख्या में बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर कैंप किए हुए है। घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है। घटना के बाद आक्रोशित रहिवासियों ने कथारा फुसरो मार्ग को अवरुद्ध कर दिया हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 11 मार्च की रात्रि लगभग 8:30 बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधी हथियार लहराते जारंगडीह अपर बंगला शिव मंदिर के समीप पहुंचे तथा स्थानीय निवासी गुड्डू सिंह के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दी। इस दौरान अपराधियों ने सभी को देख लेने की धमकी दी।

अपराधी स्वयं को बेरमो विधायक का खास आदमी तथा जरिडीह बाजार निवासी सरदार लक्की सिंह का रिश्तेदार बता रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय रहिवासियों द्वारा काफी समझाने बुझाने के दौरान वे स्वयं को जरिडीह बाजार निवासी जैकी, दीपक तथा गगन बता रहे थे। बताया जाता है कि नशे में धुत्त चारों अपराधी पहले तो रहिवासियों के मान मनोब्बल के बाद वापस लौट गए।

पुनः कुछ देर बाद सभी हथियार लहराते आकर रंगदारी नहीं चलने देने की बात कहकर वहां दूध लेकर अपने घर जा रहे कोयला व्यवसायी स्थानीय रहिवासी शांति पद गोराई (उम्र लगभग 46 वर्ष) के उपर गोली चला दी। जिससे उसके कमर में गोली लग गई। इस दौरान बढ़ती भीड़ के आक्रोश को देखते हुए सभी अपराधी हवा में गोली चलाते वहां से फरार हो गये। अपराधियों ने इस दौरान पांच राउंड फायरिंग की।

स्थानीय रहिवासियों ने घटना की सूचना तत्काल बोकारो थर्मल पुलिस को दी। सूचना पाकर कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद मारूफ, बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जीतन गुड़िया, पंकज भारद्वाज, आरके गुप्ता सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को शांत कराया।

जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस तथा खाली कारतूस का खोखा मिला। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। बाद में वरीय अधिकारी के आदेश पाकर बेरमो थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने देर रात्रि घटनास्थल का दौरा कर स्थिति से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया।

इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सह बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के शादी समारोह के क्षेत्र से बाहर हैं। उन्होंने अपराधियों द्वारा उनका नाम लिए जाने के सवाल पर कहा कि कोई भी किसी का नाम ले सकता है।

इसका यह तात्पर्य नहीं कि वह उसी का आदमी है। उन्होंने कहा कि वे इस प्रकार के अपराधियों के सख्त खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर गंभीर हैं और उन्होंने बोकारो एसपी को तमाम आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने तथा आरोपियों के परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। विधायक ने कहा कि वे बेरमो को धनबाद नहीं बनने देंगे।

घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय मजदूर नेता वरुण कुमार सिंह, आजसू नेता मुकेश सिंह, जारंगडीह उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद इम्तियाज अंसारी के अलावा कोयला व्यवसायी डीपी सिंह, समाजसेवी रिंटू सिंह, अनिल सिंह, जारंगडीह सदर प्रिंस, संजय साव, उमा सहित सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित स्थानीय रहिवासी सड़क जाम कर दिया है।

सड़क जाम कर रहे रहिवासियों की मांग है कि अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं हैं, जबकि कथारा फुसरो मार्ग जाम हैं। घटना के बाद क्षेत्र में भय व्याप्त है।

 249 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *