नक्सलियों से मुठभेड़ में दो की मौत, 15 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के पेंक नारायणपुर की जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के साथ नक्सलियों के बीच 22 जनवरी को सीधा मुठभेड़ हो गया। इसमें दो हार्डकोर नक्सली एरिया कमांडर शांति देवी और मनोज टुडू की मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई। इस दौरान पुलिस को 15 लाख का ईनामी नक्सली रणविजय महतो को गिरफ्तार करने कामयाबी हासिल हुआ है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली रणविजय महतो उर्फ रंजय उर्फ नेपाल महतो सा० बेहराटांड़ नर्रा थाना चंद्रपुरा जिला बोकारो के उपर बोकारो में 18 कांड, गिरीडीह में 14 कांड और धनबाद में 1 कांड अंकित है। मृतक नक्सलियों शांति देवी के खुखरा थाना कांड क्रमांक 15/23 दिनांक 31/8/23 धारा 147/148/149/120बी भादवि 17 सीएल एक्ट 10/13 यूएपी एक्ट 25(1ए) आर्म्स एक्ट खुखरा थाना आदि।

प्रभारी अजीत कुमार महतो के द्वारा शांति देवी एवं अन्य के विरूद्ध सशस्त्र बलों को नुकसान पहुंचाना, भारी मात्रा में विस्फोटक आग्नेयास्त्र छुपाकर रखे जाने के आरोप में, भेलवाघॉटी थाना कांड क्रमांक 11/15 दिनांक 21/05/20215 धारा 03/04/05 वि. पदा. अधिकारी एवं सीएलए, और डुमरी थाना कांड संख्या 32/10 दिनांक 04/08/2010 धारा 147/148/149/120बी/302/307/427 भादवि 04/05 वि. पदा. अधिकारी 27 आर्म्स एक्ट, 17 सीएल एक्ट एवं 13 यूएपी एक्ट दर्ज किया गया था।

साथ ही मृतक नक्सली मनोज टुडू ग्राम धावाटांड़ थाना पीरटांड़ जिला गिरीडीह के उपर गिरीडीह मुफस्सिल थाना कांड संख्या 386/17, दिनांक 07/11/2017, धारा 147/148/149/341/342/323/504/506/353 भादवि परिवर्तित धारा 17 सीएल एक्ट दर्ज है।

इस अवसर पर झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने विधिवत घटना स्थल का जायजा लिया, जिसके पश्चात बोकारो पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। मौके पर आईजी, डीआईजी एवं बोकारो एसपी के गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीजीपी गुप्ता ने कार्यालय कक्ष में बताया कि झारखंड में नक्सलियों का अंत अंतिम चरण में आ गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 31 मार्च तक नक्सलीयों को ख़त्म कर देंगे।

अभी पुरे झारखंड से 95 प्रतिशत तक नक्सलियों को खत्म कर दिया गया है। अब सिर्फ 5 प्रतिशत ही बचे हैं। उनका भी जल्द ही खात्मा कर दिया जाएगा। सभी नक्सलियों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा वापस आने के लिए विभिन्न तरह के योजनाएं चलाई जा रही है। सभी नक्सलियों से कहना चाहता हूं कि वापस लौट आए और अपने अपने परिवार के साथ रहे।

आईजी ऑपरेशन अमोल वेनुकांत होमकर ने बताया कि 22 जनवरी की अहले सुबह सूचना प्राप्त हुआ कि 15 लाख का ईनामी नक्सली रणविजय महतो का एक दस्ता अपने सदस्यों के साथ पारसनाथ से बोकारो जिला में झुमड़ा एवं लुगु पहाड़ में भ्रमण करता है, जिससे मिलने के लिए जा रहा है।

इस क्रम में पुलिस अधीक्षक बोकारो के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया। जिसमें कोबरा बटालियन 209, सीआरपीएफ 26 बटालियन के बी एंड सी कंपनी, सीआरपीएफ 154 बटालियन के डी कंपनी, झारखंड जगुआर एवं जिला बल को शामिल किया गया। संयुक्त टीम द्वारा सर्च किया जाने लगा, इस दौरान नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच बंसी के समीप के जंगल में मुठभेड़ हो गया।

मुठभेड़ के दौरान एक पुरुष एवं एक महिला नक्सली को गोली लगने से मौत हो गई। मौके से हथियार, कारतूस एवं अन्य सामग्रियों की बरामदगी की गई है। घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है, नक्सलियों के पास से 5.56 एमएम लेंस राइफल दो, एक-47 राइफल एक, कारतुस 7.62 एमएम 185 राउंड, 5.56 एमएम 349 राउंड कारतूस आदि बरामद किया गया है।

 46 total views,  46 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *