प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में मुसरीघरारी के पास एनएच-28 पर 17 अप्रैल को तेज रफ्तार बोलेरो की सीधी टक्कर ऑटो से हो गया। इस घटना में ऑटो सवार दो लोगों की मौके पर हीं मौत हो गयी। जबकि दस लोग घायल बताये जा रहे हैं। घटना के बाद जहाँ बोलेरो पलट गया वहीं ऑटो (Auto) के परखच्चे उड़ गये।
जानकारी के अनुसार ऑटो लगभग 10 से 12 लोगों को लेकर मुसरीघरारी से ताजपुर की ओर जा रहा था। उसी समय मुजफ्फरपुर की ओर से मुसरीघरारी की तरफ तेज गति से आ रही बोलेरो से आमने सामने भीषण टक्कर हो गई।
इस टक्कर में छह माह के एक बच्चा समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दस लोग जख्मी हो गये। सभी घायलों का मुसरीघरारी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा है। मृतक व जख्मी ऑटो सवार बताये जा रहे हैं।
मृतकों में ताजपुर थाना के हद में रघुनाथपुर निवासी 65 वर्षीय जगत मिश्र एवं मुजफ्फरपुर की अंजू देवी का छह माह का पुत्र गोलू कुमार बताया जा रहा है। मृत बच्चे की मां अंजू देवी भी घटना में घायल है।
अन्य जख्मी लोगों में मुसरीघरारी थाना के एलौथ निवासी मो. तूफैल, चैनपुर निवासी सुजीत कुमार, बंगरा थाना के सिमरी निवासी गौतम कुमार, ताजपुर थाना के अमृतपुर निवासी खुशबू कुमारी, स्वाती कुमारी, शिवराज कुमार, मृतक जगत मिश्रा की पत्नी नखलेस देवी, पोता अभिषेक कुमार शामिल हैं। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
260 total views, 2 views today