ओपी पुलिस व् सुरक्षा बलों की छापेमारी में रंगेहाथ दो लोहा चोर गिरफ्तार, सरगना फ़रार

चोरों के पास से ऑक्सीजन सिलेंडर, साइकिल, कटिंग मशीन और लोहा बरामद

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी क्षेत्र के असनापानी स्थित बंद सीसीएल के कैप्टिव पावर प्लांट में चोरी करते दो लोहा चोरों को गुप्त सूचना के बाद ओपी पुलिस तथा कथारा क्षेत्र के सुरक्षा बलों ने 30 जुलाई को धर दबोचा। इस क्रम में अन्य चोर जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे हैं, जिसमें चोरो का संरगना भी शामिल है।

इस संबंध में महाप्रबंधक कार्यालय सुरक्षा प्रभारी द्वारा कथारा ओपी में लोहा चोरो के विरुद्ध (गोमियां थाना) में कांड क्रमांक78/24 बीएनएस की धारा 334(2), 303(2), 317(2), 317(4) तथा 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 30 जुलाई की सुबह असनापानी स्थित सीपीपी में चोरों द्वारा लोहा काटने की गुप्त सूचना मिलने पर इसकी जानकारी कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति को दिया गया। ओपी प्रभारी के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार चौरसिया, क्षेत्रीय कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी मोहम्मद इबरार ने पर्याप्त पुलिस व् गृह रक्षकों के साथ सीपीपी में छापामारी की।

छापामारी के क्रम में 8 से 10 की संख्या में चोर द्वारा गैस कटर से लोहा काटते देखा गया। पुलिस और सुरक्षा बलों को देख कर चोर भाग खड़े हुए। इस क्रम में लोहा काट रहे दो चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए चोरों में पैक नारायणपुर थाना क्षेत्र के 34 वर्षीय परमेश्वर विश्वकर्मा तथा 21 वर्षीय रामचंद्र विश्वकर्मा शामिल है।

बताया जाता है कि पुलिस के हत्थे चढ़े चोरों द्वारा पुलिस को कबूल नामा में कहा गया कि उन्हें खेतको रहिवासी लालमोहन नायक द्वारा उक्त कार्य के लिए ले जाया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने अन्य साथियों का नाम नहीं जानने की बात कही।

वहीं चोरों के पास से एक ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस कटर, लोहा काटने का औजार, एक क्विंटल काटा गया एंगलनुमा स्क्रैप लोहा बरामद किया गया। वहीं इस दौरान एक पुराना टोकरी बंधा साइकिल भी बरामद किया गया।

इस संबंध में कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों सहित सरगना को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपी सरगना सहित आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

मौके पर गोमियां अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार चौरसिया, सहायक अवर निरीक्षक के. एन. पाठक, मुंशी इंदर पासवान, क्षेत्रीय कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी मो. इबरार, हरिकेश पटेल, पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि आए दिन यहां से लोहा चोरी की घटना होती रही है। जिसके कारण सीपीपी लगभग खोखला हो गया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद अवैध धंधैबाजों में हड़कंप देखा जा रहा है।

 135 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *