पीड़ित की शिकायत पर बोकारो थर्मल थाना में मामला दर्ज
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कथारा मोड़ स्थित पिंटू होटल में बीते 26 मार्च की देर संध्या हुड़दंगियों ने होटल कर्मी को पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। वहीं बीच बचाव करने आए स्थानीय एक युवक भी हुड़दंगियों का शिकार बन गया। जिसके कारण उक्त युवक के सर में गंभीर चोट लगी है।
घायलों का इलाज सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है। घटना से गुस्साए स्थानीय व्यवसायियों ने कथारा मोड़ के दुकानों को दूसरे दिन 27 मार्च को बंद कर दिया। प्रशासन के आश्वासन के बाद दुकानदार शांत हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 26 मार्च की देर संध्या लगभग 7 बजे होली के अवसर पर नशे में धुत्त स्थानीय बाजार टांड के 8-10 युवक होटल में घुस गए तथा जबरन पानी की बोतल की मांग की।
होटल मालिक पिंटू अग्रवाल के अनुसार उसके कर्मचारी दीपू रजवार द्वारा बोतल देने में आनाकानी करने पर युवकों ने रजवार की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसके बाया आंख में गंभीर चोट लगी है।जबकि, उसे बचाने आए भूरकुड़वा बस्ती रहिवासी अरुण यादव को आततायियों ने लोहे की रड से मारकर सर फोड़ दिया।
होटल मालिक अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित अरुण यादव द्वारा बोकारो थर्मल थाना में लिखित तहरीर दी गई है। जिसमें उक्त घटना में शामिल बाजार टांड रहिवासी वार्ड सदस्या बसंती देवी तथा प्रदीप राम के पुत्र अर्जुन राम, विजय राम का पुत्र बुच्चा राम तथा शिवा राम व् अन्य 8 अज्ञात के खिलाफ बोकारो थर्मल थाना में कांड क्रमांक-27/24 भादवि की धारा 323, 324, 307, 379/34 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताये जा रहे है।
इस घटना को लेकर गुस्साए स्थानीय व्यवसाययों यथा प्रदीप यादव, मंटू, राकेश यादव, भोला गुप्ता, संजय प्रसाद, नीरज अग्रवाल, रेशम लाल यादव, अशोक गुप्ता आदि द्वारा दूसरे दिन 27 मार्च की सुबह कथारा मोड़ के तमाम दुकानों को बंद करा दिया गया। थाना के बुलावे पर बोरिया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद के नेतृत्व में व्यवसायियों का समूह बोकारो थर्मल थाना पहुंचा। जहां प्रभारी पदाधिकारी विनोद हांसदा द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद व्यवसायी शांत हुए।
इस संबंध में बोरिया दक्षिणी पंचायत की मुखिया तारुलता देवी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन यथाशीघ्र कार्रवाई कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजे। जबकि, पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने कहा कि घटना बहुत दुखदाई है। इसकी वे कड़ी निंदा करते हैं, तथा प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग करते हैं।
96 total views, 1 views today