ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में अलग अलग सड़क हादसे में बीते 2 जून को दो सवार घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार तेनुघाट डैम पुल पर होंडा सिटी कार एवं बजाज पल्सर मोटर साइकिल की सीधी टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल की स्थिति काफी नाजुक बतायी जा रही है। घटना के बाद तेनुघाट थाना प्रभारी अजित कुमार द्वारा घायलों को तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि उक्त मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे, जिसमें दो सवार बुरी तरह से जख्मी हो गए है।
मोटर साईकिल नंबर JH09BF2227 है । वहीं होंडा सिटी गाड़ी क्रमांक-JH09AB/2244 सुजीत कुमार का बताया जा रहा है, जिसे तेनुघाट ओपी में रखा गया है। पूछे जाने पर सुजीत कुमार ने बताया कि वे तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) ललपनिया में कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। पेटरवार स्थित अपने ससुराल से लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार टक्कर इतना जोरदार था कि कार के आगे का दोनो बैलून खुल गया था। जिससे कार चालक बच गया। इस बारे में तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति अब ठीक है। वही दूसरी घटना पेटरवार तेनु मार्ग की बतायी जा रही है। जहां एक पीकअप वैन एक मोटरसाईकल पर सवार दो व्यक्ति को चपेट मे ले लिया।
बताया जाता है कि पिकअप वैन क्रमांक OD09K ने मोटरसाइकल को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए करीब पांच किलोमीटर तक रगड़ते तेनुघाट थाना के पास पंहुचा दिया। तेनुघाट थाना ने चालक को अपने गिरफ्त मे ले लिया है, जबकि उक्त मोटर सवार को हल्की चोट आई है। पुलिस ने दोनों गाड़ी को अपने कब्जे मे ले लिया है।
138 total views, 2 views today