आवास के सामने टंगना लगाने के सवाल पर मारपीट
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आवास के सामने में कपड़ा टंगना लगाने के सवाल पर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति घायल हो गए। दोनों घायलों का सीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को रामगढ़ तथा दूसरे को ढोरी रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना (कथारा ओपी) क्षेत्र के असनापानी स्थित सीसीएल के माइंस रेस्क्यू कॉलोनी में रह रहे जिया लाल साह तथा सुशील कुमार के बीच कपड़ा टंगने के लिए तार लगाने (टंगना) को लेकर 24 फरवरी को झड़प हो गई।बीच बचाव करने आए जिया लाल के 16 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।
घायल शुभम की माँ के अनुसार सुशील कुमार द्वारा उसके पुत्र को बांस से हमला कर दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गया। वहीं घायल 36 वर्षीय सुशील कुमार के अनुसार जिया लाल तथा उसके पुत्रों द्वारा लोहे के छड़ से हमला कर उसकी दाई आंख को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। इस दौरान आसपास के कॉलोनी वासी घटना को लेकर दोनों पक्षों में बीच बचाव की।
घटना के बाद दोनों पक्षों द्वारा कथारा ओपी पुलिस को सूचना दे दी गई है । वहीं दोनो घायलो का प्राथमिक उपचार सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में किया गया। कथारा अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर बी के झा के अनुसार सुशील के आंख में गंभीर चोट लगी है, जबकि शुभम को होश आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है।
सूचना के अनुसार मारपीट की घटना में बेहोश शुभम को रामगढ़ जिला के हद में सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल नई सराय रेफर कर दिया गया है, जबकि सुशील को आंख के डॉक्टर के बेहतर इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल ढोरी भेज दिया गया है।
ज्ञात हो कि सुशील कुमार तथा जिया लाल दोनों डीएवी कथारा में ग्रुप डी कर्मी है। दोनों पड़ोसी होने के कारण उनके बीच आयें दिन खिचखिच होते रहता था। बीते 23 फरवरी को भी टंगना लगाने के सवाल पर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई थी, जिसके बाद कथारा ओपी के प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक के.एन.पाठक ने जाकर मामला को शांत कराया था। दोनों के बीच आये दिन मारपीट की घटना को लेकर कॉलोनी वासी खासे परेशान है।
86 total views, 1 views today