एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के करगली सीआईएसफ कैंप के समीप 7 जनवरी की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी दोनों युवक करगली रेलवे कॉलोनी के रहने वाले है।
बताया जाता है कि उक्त सड़क दुर्घटना में रंजीत सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अविनेश सिंह राजपूत तथा कुंडल पांडेय का 14 वर्षीय पुत्र रुद्रा पांडेय बुरी तरह घायल हो गया। दोनों घायल को स्थानीय रहिवासियों की मदद से सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाया गया। जहां चिकित्सक डॉ सादाब अहमद, डॉ राहुल कुमार, डॉ एस शर्मा ने प्राथमिक उपचार किया। घायल अविनेश सिंह राजपूत की गंभीर स्थिति देखते हुए बोकारो के बीजीएच ले जाया गया। रुद्रा पांडेय का इलाज सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी में ही चल रहा है।
घटना की सूचना पाकर बेरमो पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जप्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि रेलवे कॉलोनी करगली रहिवासी अविनेश सिंह राजपूत बाइक क्रमांक JH09BF/6133 से रुद्रा पांडेय के साथ करगली गेट की तरफ जा रहा था। तभी करगली सीआईएसएफ कैंप के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप क्रमांक JH01EO/1947 से जोरदार टक्कर हो गई। इससे पिकअप मोटरसाइकिल सवार को सवार सहित कुछ मीटर तक घसीटते हुए ले गया।
इससे दोनों मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल तथा अस्पताल में बड़ी संख्या में रहिवासी पहुंचकर घायलों का हालचाल से अवगत हुए।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही बेरमो चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश, जमसं नेता कामोद प्रसाद, बबलू सिंह आदि उपस्थित थे।
60 total views, 2 views today