नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर में दो सौ लोगों ने कराया जांच

फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)।  जरीडीह प्रखंड (Jaridih Block) के कांग्रेस कार्यालय स्थित तैतरियाडीह में 22 फरवरी को एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह (Bermo MLA Kumar Jymangal singh) उर्फ अनुप सिंह ने किया।
शिविर के उद्घाटन के अवसर पर विधायक सिंह ने कहा कि पुज्य तपस्वी जयंत मुनि सेवा संस्थान के हरिश दोषी उर्फ राजू भाई का आभार व्यक्त करता हूँ कि इनके प्रयास से गरीब लोगों का नेत्र जाँच शिविर लगाया जा सका है। जिसके अंतर्गत भगवान महावीर आई केयर अस्पताल में कार्यरत नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जांच किया जा रहा है। इस प्रकार के शिविर का आयोजन हमेशा कराये जाने का प्रयास किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि बेरमो विधानसभा के चारो प्रखंड में इस तरह की शिविर का आयोजन कर गरीबों के नेत्र संबंधित बिमारी का एक बड़ा आकड़े का पता लगाकर कोई बडे़ स्तर पर लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा सके।  शिविर में लगभग दो सौ लोगों के आंखों की निःशुल्क जांच किया गया। मौके पर जरीडीह प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

 248 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *