एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के खेतको में 3 अप्रैल को चार थाना की पुलिस द्वारा छापामारी कर ढाई सौ टन से अधिक अवैध कोयला बरामद किया गया। बरामद कोयले को सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना के हवाले कर दिया गया।
बताया जाता है कि अवैध कोयला कारोबारी द्वारा लगातार किए जा रहे कोयले की तस्करी की सूचना मिलने के बाद बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी के निर्देश पर पेटरवार प्रखंड के हद में खेतको पुल के समीप चार थाना की पुलिस द्वारा छापामारी की गई। छापेमारी का नेतृत्व बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे, जबकि छापामारी में पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो, कथारा ओपी प्रभारी के अलावा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा नंद पाठक व् बड़ी संख्या में उपरोक्त चारों थाना के महिला एवं पुरुष पुलिस बल के जवान शामिल थे।
बताया जाता है कि बरामद कोयले को 22 ट्रैक्टरों में भरकर जारंगड़ीह ले जाया गया तथा जारंगडीह परियोजना के हवाले कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम को देखते हीं छापामारी स्थल से कोयला चोर नौ दो ग्यारह हो गए। पुलिस के अनुसार बरामद कोयला ढाई सौ टन से अधिक होगा। बताया जाता है कि पुलिस छापामारी के बाद भी कोयला तस्करों पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं देखा जा रहा है। आसपास के कोलियरी व् रेलवे साइडिंग से अवैध धंधेबाजों द्वारा अवैध कोयला का भंडारण बदस्तूर जारी है।
104 total views, 6 views today