एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते सप्ताह बोकारो जिला के हद में सीसीएल के रिजनल सब स्टेशन कथारा में लगे 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर खराबी को लेकर 6 जनवरी को सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक खनन एवं महाप्रबंधक विधुत एवं यांत्रिक ने सब स्टेशन का दौरा किया। दौरे के क्रम में अधिकारी द्वय ने सब स्टेशन के कामगारों सहित क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी विद्युत एवं यांत्रिक से इस विषय को लेकर आवश्यक जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक खनन अवनीश कुमार तथा महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक आरपी सिंह ने कथारा चार नंबर स्थित रिजनल सब स्टेशन पहुंच कर वस्तु स्थिति का भौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने जिस दिन ट्रांसफार्मर खराब हुआ था तब ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों सहित फोरमैन इंचार्ज गिरीश कुमार तथा क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार से आवश्यक पूछताछ की।
ज्ञात हो कि रीजनल सब स्टेशन कथारा में लगे 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर खराबी के कारण लगभग 10 दिनों तक पूरा जारंगडीह बाजार सहित कथारा, आसनापानी के कई कॉलोनियों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहा। वहीं विद्युत बाधा के कारण जारंगडीह परियोजना का काम पूरी तरह ठप्प हो गया, जिससे सीसीएल को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा। कोयला उत्पादन शून्य के स्तर पर पहुंच गया।
बिजली के अभाव में मशीन नहीं चले। इसे लेकर सीसीएल मुख्यालय ने मामले में गंभीरता दिखाई व सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद के निर्देश पर 2 सदस्यीय अधिकारियों का जांच दल कथारा पहुंच कर वस्तुस्थिति की जांच की। हालांकि अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए नार्थ कर्णपुरा क्षेत्र से 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लाकर लगाया गया, तब जाकर 6 जनवरी से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नियमित हो सका है।
इस संबंध में क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षदा दातार में एक भेंट में कहा कि मुख्यालय स्तर पर वस्तु स्थिति की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जांच को लेकर अन्य जानकारी देने से इंकार कर दिया।
237 total views, 1 views today