ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। यास तूफान को देखते हुए प्रशासन द्वारा बीते 27 मई को तेनुघाट डैम का एक फाटक को पहले खोला गया था। जिससे नदी में लगभग 1500 प्रति सेकेंड क्यूसेक के हिसाब से पानी बहाव हो रहा था। इधर नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण दो और रेडियल फाटक 28 मई को खोला गया है। जिससे लगभग अभी नदी में पानी का बहाव 5000 प्रति क्यूसेक हो रहा है।
जानकारी के अनुसार प्रशसन ने नदी के किनारे बसे लोगो को नदी में जाने से मना कर दिया है। साथ ही सूचना जारी कर दिया गया है कि अपने अपने मवेशियों को भी बांध कर रखे। डैम डिवीज़न के कार्यपालक अभियंता श्याम किशोर प्रसाद सिंह (Shyam Kishor Parsad Singh) ने फोन पर बताया कि डैम में पानी रखने की छमता 852 फीट है। यास तूफान को देखते हुए विभाग पहले से सतर्क है। फाटक खोलने से अभी पानी का लेबल 849 फीट हो गया है। अभी डैम में पानी का जल स्तर बढ़ रहा है। इस लिए दो फाटक और खोल दिया गया है। अभी कुल तीन फाटक खोले गए है। कल तक पानी का स्तर सामान्य होने की संभावना है।
280 total views, 1 views today