प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकरो)। भारतीय फिल्मोधोग के दो दिवंगत जाने माने अभिनेताओं (Actors) क्रमश संजीव कुमार (Sanjeev kumar) एवं गुरुदत को 9 जुलाई को मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब बेरमो की ओर से उनके जन्मदिन पर याद कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित की गई।
इस अवसर पर वर्चुअल बैठक कर लिस्नर्स क्लब के उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल, बेरमो से अध्यक्ष मंजीत छाबडा, नैनू छाबड़ा, बीनू छाबड़ा, लुधियाना से रामचंद्र गुप्ता, धनबाद से नौशाद परवाना, रांची से चांदनी पटेल, गुजरात से सुनैना, महाराष्ट्र से वर्चुअल बैठक में जुड़कर दोनों महान कलाकारों को याद किया।
ज्ञात हो कि अभिनेता संजीव कुमार की आज 83 वीं जन्मदिन है, तो निर्माता, निर्देशक व अभिनेता गुरुदत्त की 96वीं जन्मदिन है। अभिनेता संजीव कुमार ने फिल्म आंधी, त्रिशूल, मौसम, देवी, जानी दुश्मन, खिलौना, राजा और रंक, सीता और गीता, पति पत्नी और वो, नया दिन नई रात, हीरो आदि फिल्मों में यादगार भूमिका निभाई है।
संजीव कुमार फिल्म ‘शोले’ में ठाकुर बलदेव की भूमिका अदा करके दर्शकों के दिलों में आज भी समाये हुए हैं। इस फिल्म में डाकू सरदार गब्बर सिंह (अमजद खान) को दौड़ाकर पकड़ने के दौरान उनके द्वारा कहे गए संवाद ‘ये हाथ नहीं फांसी का फंदा है’ आज भी सीने दर्शक भूल नही पाए हैं।
इसी तरह गुरूदत्त ने बाजी, सीआईडी, प्यासा, आरपार, साहिब बीबी और गुलाम, कागज के फूल आदि फिल्मों में यादगार भूमिका निभाई है। इसके अलावे कई फिल्मों का निर्माण व निर्देशन भी वे कर चुके हैं।
350 total views, 1 views today