विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में पलिहारी पंचायत के कथारा-गोमियां मुख्य पथ पर ट्रक की ठोकर से बिजली के 2 खंभे गीर गया। जिससे बड़ी घटना टल गयी। घटना के तुरंत बाद बिजली विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचकर घटना की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग में 12 चक्का गाड़ी में हाइडरा गाड़ी को लोड कर अपने गंतव्य स्थान भागलपुर जा रही थी। इस दौरान 22 मार्च की रात्रि करीब 9:30 बजे नेहरू ग्राउंड के समीप लोड हाइडरा ट्रक बिजली के तार में फंस गई। जिस कारण बिजली के दो खंभे क्षतिग्रस्त होकर गिर गए।
घटना में बिजली तार भी टूट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस वक्त जहां पर तार गिरी, संयोगवश वहाँ कोई नहीं था। नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी।
घटना की सुचना पाकर मौके पर बिजली विभाग (Electricity department) के मानव दिवस कर्मी राजन प्रसाद यादव अपने कर्मचारियों के साथ पहुंचे और बिजली दुरुस्त करने के साथ गाड़ी के ऊपर उचित कार्रवाई करने की बात कही।
इस संबंध में ट्रक चालक ने कहा कि वह अपने 12 चक्का वाहन JH09V/2657 से अपने गंतव्य की ओर जा रहा था कि पीछे से आ रही वाहन को साइड देने के कारण यह घटना घटी।
217 total views, 1 views today