ग्यारहवां वेतन औऱ सलाना बोनस समझौता मजदूर हित मे होगा-महामंत्री
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी एरिया के चपरी रेस्ट हाउस में 8 सितंबर को हिंद मजदूर सभा से संबद्ध कोलफील्ड मजदूर यूनियन का मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पुरी सीसीएल कमेटी के उच्च पदाधिकारी शामिल हुए।
मिलन समारोह के अवसर पर उपस्थित युनियन नेताओं ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय महामंत्री को मजदूर समस्याओं को प्रस्तुत किया। समस्या सुनने के बाद मुख्य अतिथि सीएमयू (CMU) महामंत्री रघुनंदन राघवन ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार देश को बर्बाद करने में जुटी हुई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी राष्ट्रीय संपदा को बेचने में लगी हुई है। कोरोना काल के समय देश की सरकारी कंपनियों को बेचा गया। उन्होंने कहा कि मजदूरों का सर्वांगीण हित, उनकी आवाज और हक की लड़ाई को मजबूत करना ही उनका लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि मजदूरों के हितों को कहीं भी अनदेखा नहीं होने दिया जाएगा। मजदूर ही यूनियन का रीढ़ हैं। राघवन ने कहा कि 11वां वेतन औऱ सलाना बोनस समझौता मजदूर हित मे होगा।
इस अवसर पर क्षेत्र के अमलो परियोजना और ढोरी जीएम यूनिट से दो दर्जन श्रमिक शामिल हुए। संचालन ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव आर उनेश ने किया।
मौके पर जितेंद्र त्रिपाठी, चंदेश्वर सिंह, पंकज कुमार जयसवाल, शिवजी सिंह, अमित यादव, मघूसूदन भट्टाचार्य, किशोर कुमार, कैलाश ठाकुर, रंजीत पाडेय, राजू भूखिया, शैलेंद्र प्रसाद, शैलेश घासी, हरी बाबू लंका, बासुदेव, विश्वनाथ घासी, कृष्णा घासी, संतोष कुमार, राजेश गिरी आदि उपस्थित थे।
497 total views, 1 views today