दो डोज टीका लगायेंगे, कोरोना को दूर भगायेंगे अभियान का आगाज

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। दो डोज टीका लगायेंगे… कोरोना को दूर भगायेंगे नारे को बुलंद करते हुए 11 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रखंड के 4 पंचायतों- टांडमोहनपुर, टांडबालीडीह, जैना एवं तांतरी दक्षिणी के 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के 270 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया। जिसमें 146 महिलाएं एवं 124 पुरुष शामिल थे।
पिछले सप्ताह उम्मीद से काफी कम हुए टीकाकरण की तुलना में अपेक्षाकृत ज्यादा हुए टीकाकरण से जरीडीह कोविड टास्क फ़ोर्स के सभी सदस्यों ने ख़ुशी व्यक्त की। कोविड टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष सह जरीडीह बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन, तेजस्विनी महिला संघ की अध्यक्षा गायत्री देवी, प्रदान संस्था की टीम को-ऑर्डिनेटर जयश्री मोहंता व जरीडीह चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेन्द्र कुमार ने लोगों को सन्देश दिया कि कोविड का टीका सुरक्षित है। यह हर वैज्ञानिक कसौटी पर खरा उतरता है। कोरोना का टीका लेने से शरीर में कोरोना बीमारी से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता तैयार होती है। जिससे हमारा शारीर इस बीमारी से सुरक्षित रहता है। टीकाकरण दल में प्रदान के सूर्योदय नंदी, आभा, सौरभ कुमार, सूरज सेन, आदित्य, जुबा प्रतिम गोगोई, पीयूष मोई, तेजस्विनी महिला संघ (जेएसएलपीएस) के विजय, संतोष, सुलेखा, मो. हसन, मीना, आनंद, लालकृष्णा, मोहिब, अक्षय, रेफरल अस्पताल के बीपीएम अमन कुमार, बीटीटी महेश शर्मा, गायत्री देवी, जेएसएस मोहन लाल ठाकुर, क्षेत्र की महिला पर्येवेक्षिकाओं, चारों पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन ने बताया कि 12 जून को प्रखंड के बारू, बाराडीह, बाँधडीह उत्तरी व अरालडीह तथा 13 जून को अराजू, बेलडीह और भस्की में टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

 273 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *