मेला में दो दिवसीय मल्ल युद्ध प्रतियोगिता का शुभारंभ

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के जिला परिषद् मैदान में आयोजित दो दिवसीय मल्ल युद्ध प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 दिसंबर को किया गया। उद्घाटन बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने की।

इस अवसर पर मंत्री राय ने कहा कि मेले में बेहतर आयोजन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मेले में एक करोड़ से अधिक देशी विदेशी पर्यटक मेला घूमने आए थे। इस वर्ष और अधिक पर्यटको के आने की संभावना है।
मल्ल युद्ध प्रतियोगिता का उद्घाटन मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर की, तत्पश्चात उन्होंने शुभारंभ पहलवानों से हाथ मिला कर किया।

मंत्री ने कहा कि मेला में सरकारी एवं गैर सरकारी प्रदर्शनियों में घूम घूम कर मेला दर्शक सरकारी योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं। प्रतिबंध के कारण पशु नहीं आ सके हैं। इस संबंध में भी बिहार सरकार अपने स्तर से प्रयास कर रही है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में पशुओं को बाहर से लाया जा सके।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मेले में और बेहतर आयोजन किए जाएंगे। मेले के स्वरूप को भी आधुनिक लुक दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुश्ती एक प्रकार का द्वंद युद्ध है, जो बिना किसी सहायता से केवल शारीरिक बल के सहारे लड़ा जाता है। कहा कि कुश्ती पूरी दुनिया में खेले जाने वाले प्रमुख खेलों में से एक है।

शत्रुता निवारण के इस द्वंद युद्ध ने विशुद्ध व्यायाम और खेल की कला से परिचित व्यक्ति कम शक्ति वाला होकर भी अधिक शक्तिशाली व्यक्ति पर विजय प्राप्त कर सकता है। कुश्ती से न केवल शरीर बनता है बल्कि मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत का कोई महत्व नहीं होता है, बल्कि खेलों में सौहार्द का समावेश होना चाहिए। उन्होंने मल्ल युद्ध के सम्बन्ध में कहा कि यह खेल हमारी पुरातन परम्परा और संस्कृति से जुड़ा है।

इस प्रतियोगिता में हर कैटेगरी के प्रथम आने वाले को एक लाख, द्वितीय को पचास हजार एवं तृतीय को पच्चीस हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस मल्ल युद्ध प्रतियोगिता मे 90 किलो वजन में आरा के चन्दन पांडेय ने बक्सर के आदित्य पर जीत दर्ज की। वही कैमूर के रामेश्वर यादव ने मुजफ्फरपुर के अब्दुल बारी, कैमूर के शुभम यादव ने पटना के अभय कुमार तथा जांनटी ने करण यादव पर जीत दर्ज किया।

इसी तरह लड़कियों के मल्ल युद्ध में सहरसा की प्रिति कुमारी ने भागलपुर के नीलम कुमारी पर, आरा के अन्नु कुमारी ने संध्या कुमारी पर जीत दर्ज की। इसी तरह सौ किलो वजन मे रौनक पहलवान और जौनटी पहलवान के बीच दमदार द्वन्द चला।इस मल्ल युद्ध में 200 से अधिक पहलवानो के भाग लेने की संभावना है।

 267 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *