एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माहुरी वैश्य महामण्डल बेरमो के द्वारा कुलदेवी माँ मथुरासिनी का 2 दिवसीय पूजन सह वार्षिकोत्सव भव्य तरीके से बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलदेवी मां मथुरासिनी की पूजा-अर्चना से की गयी।
इस अवसर पर माहुरी वैश्य समाज की कुलदेवी मथुरासिनी की पूजा के लिए बेरमो से समाज के लोग पहुंचे थे। यजमान के रूप में अमित बैसखयार व उनकी पत्नी अंजली बैसखयार ने पूजा अर्चना की। पूजा के बाद सभी लोगों के बीच प्रसाद बांटा गया।
संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। किसी ने पॉप गाने पर डांस किया, तो किसी ने एक से बढ़कर एक गजल पेश किया। संध्या महाआरती के पश्चात धनबाद से आये कलाकारों के द्वारा आकर्षक झांकी के साथ भक्ति जागरण प्रस्तुत किया गया।
जानकारी के अनुसार दूसरे दिन 26 मार्च को पूजन हवन के बाद महाभोग वितरण किया जाएगा। संध्या आरती के बाद माता की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
कार्यक्रम में फुसरो नगर परिषद के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया सहित दिलीप कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, शंकर राम, राजकुमार, पूजा कमिटी के संयोजक प्रकाश गुप्ता, राकेश तरवे, शंकर गुप्ता, अजय लोहानी, दिनेश लोहानी, शिवजी प्रसाद माहुरी, संजय माहुरी, अरविंद माहुरी, सुदंर माहुरी, प्रमोद माहुरी, विकाश माहुरी, जय माहुरी, मंतोष, सुघा देवी, संगीता देवी आदि उपस्थित हुए।
487 total views, 2 views today