केबी कॉलेज में दो दिवसीय महिला वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के बी कॉलेज बेरमो में 25 अक्टूबर को दो दिवसीय महिला बॉलीवाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सीसीएल कथारा क्षेत्र में महाप्रबंधक संजय कुमार तथा कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने दीप प्रज्वलित कर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बॉल को हैंड किक कर किया।

केबी कॉलेज की मेजबानी मे दो दिवसीय बीबीएमकेयू पंचम इंटर कॉलेज वॉलीबाल टूर्नामेंट का पहला मैच महिला वर्ग वॉलीबॉल टूर्नामेंट में एसएसएलएंडटी धनबाद चैंपियन, गुरु नानक कॉलेज धनबाद रनर अप रहा। जानकारी के अनुसार दो दिवसीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन 25 अक्टूबर को मुख्य अतिथि महप्रबंधक सीसीएल कथारा एरिया संजय कुमार द्वारा किया गया।

इन्होंने भाग लेने वाली टीमों का उत्साहवर्धन किया। जीएम संजय कुमार ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलनी चाहिए। हार जीत की परवाह किए बिना खिलाड़ी को अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते रहना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों के मानसिक, शारीरिक व समग्र विकास मे योगदान देने के लिए खेल प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डाला।

ज्ञात हो कि, वॉलीबाल टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमियों के बीच उत्साह है। मैच देखने के लिए दूर दूर से खेल प्रेमी यहां पहुंच रहे हैं। वॉलीबाल टूर्नामेंट खिलाड़ियों के प्रतिभा को तलाशने का कार्य है जो के बी कॉलेज बेरमो की मेजबानी में आयोजित किया गया है।

प्राचार्य लक्ष्मी नारायण राय ने कहा कि खेल के द्वारा विधार्थियो का समग्र व्यक्तित्व निर्माण हो पाता है। कहा कि कॉलेज मे शिक्षा व खेल दोनों मिलकर अनुशासन व चरित्र का निर्माण करते हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि महिलाओं के खेल सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिऐ महिला वॉलीबल टूर्नामेंट विश्वविद्यालय की प्रतिभाशाली महिला एथलीटों के बीच भागीदारी, टीम वर्क व खेल कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है।

खेल प्रभारी डॉ साजन भारती ने कहा कि खेल से विधार्थी मे उत्साह की भावना प्रबल होती है। उन्होंने कहा कि उत्साह के साथ जीवन मे खिलाड़ी आगे बढ़े। बताया जाता है कि यहां पुरुष वर्ग वॉलीबाल टूर्नामेंट बोकारो स्टील सिटी कॉलेज बोकारो, के बी कॉलेज बेरमो, बीडीए कॉलेज पिछड़ी, स्नातकोत्तर विभाग बीबीएमकेयू, पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद की टीम टूर्नामेंट खेलने हेतु शामिल हुए हैं।

वहीं महिला वर्ग वॉलीबाल टूर्नामेंट मे विश्वविद्यालय के केबी कॉलेज बेरमो, गुरु नानक कॉलेज धनबाद एवं एस एस एल एंड टी कॉलेज धनबाद की टीमें टूर्नामेंट खेलने हेतु शामिल हुए हैं। खेल में चैंपियन बनी एस एस एल एंड टी कॉलेज धनबाद की टीम, जबकि रनर बनी गुरु नानक कॉलेज धनबाद की टीम।

सबसे पहले केबी कॉलेज बेरमो एवं एस एस एल एंड टी की महिला वर्ग के खिलाड़ियों के बीच टूर्नामेंट की शुरूआत हुई, जिसमें एस एस एल एंड टी की टीम विजयी हुई। फाइनल मुकाबला एस एस एल एंड टी कॉलेज का मुकाबला गुरु नानक कॉलेज महिला टीम के साथ हुआ, जिसमें एस एस एल एंड टी की टीम विजय प्राप्त की।

उद्घाटन सत्र में मंच संचालन डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो गोपाल प्रजापति ने किया। महिला वर्ग में चैंपियन एवं रनर टीम के सभी खिलाड़ियों को प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो. इंचार्ज गोपाल प्रजापति द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात प्राचार्य एवं प्रो. इंचार्ज ने जीतने वाली टीम और रनर टीम के खिलाडी व टीम मैनेजर को ट्राफी देकर सम्मानित किया। पुरुष वर्ग मे पहला खेल बोकारो स्टील सिटी कॉलेज एवं बीडीए कॉलेज पिछड़ी के बीच खेला गया। पुरुष वर्ग खेल का फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर को खेला जाएगा।

मौके पर उपरोक्त के अलावा सीसीएल कथारा एरिया के चंदन कुमार, विशेष अतिथि प्राचार्य बी डी ए कॉलेज पिछड़ी एस एन सिंह, प्राचार्य तेनुघाट कॉलेज प्रो. सुदामा तिवारी, प्राचार्य संध्याकालीन डिग्री कॉलेज बोकारो थर्मल प्रो. गुप्तेश्वर यादव, डॉ विनय कुमार सिंह, प्रो. विजय कुमार पांडेय, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ मधुरा केरकेट्टा,  डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ वासूदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, प्रो. अमित कुमार रवि, डॉ शशि कुमार, डॉ अरुण रंजन, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, डॉ सुशांत बैरा, प्रो. विपुल कुमार पांडेय, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, प्रो. सुनीता कुमारी, कार्यालय कर्मी रवींद्र कुमार दास, सदन राम, मो. साजिद, आदि।

नंदलाल राम, रवि कुमार यादविंदु, दीपक कुमार राय, हरिश नाग, शिव चंद्र झा, दुर्गा पासवान, सुखदेव, प्रेम शंकर, मो. आलम, बबन सिंह, काजल कुमारी, करिश्मा कुमारी, राजेश्वर सिंह, संजय, भगण घासी, कलावती देवी, सुसारी देवी, पुरषोत्तम चौधरी, संतोष राम आदि कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति, छात्र छात्राओं, एन एस एस के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।

 

 72 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *