राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। प्रतिभा खोज युवा क्लब की ओर से बोकारो क्लब मैदान में आयोजित दो दिवसीय शीतकालीन खेल कूद प्रशिक्षण शिविर का समापन 24 दिसंबर को किया गया।
इस अवसर पर यहां उपस्थित छात्र एवं छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता, योग, कबड्डी, लंबी कूद, दौड़ आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। यहां बतौर मुख्य अतिथि डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के पूर्व उप महाप्रबंधक पीके सिंह ने विजेता छात्र एवं छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र एवं पुरष्कार देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि सभी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने प्रतिभा खोज क्लब के प्रशिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं करा कर उनके अंदर की प्रतिभा को निखार रही हैं। साथ ही कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
प्रतियोगित में सौ मीटर दौड़ में प्रथम अचल कुमार एवं सुमित कुमार, उंची कूद में प्रथम प्रिंस कुमार, लंबी कूद में सोनी कुमारी एवं उज्जवल कुमार सहित अन्य सफल रहे।
इस अवसर पर प्रतिभा खोज युवा क्लब के कोच शिबू प्रजापति, गौतम चंद्र पाल, संरक्षक सीमा देवी, उच्च विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार, सुनील कुमार, राजू प्रजापति, मिथलेश प्रजापति, दीपक मुंडा, राय यादव, रोहित कुमार यादव, शबनम परवीन, सोनम कुमारी, कुमकुम कुमारी आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।
103 total views, 1 views today