सुरजुडीह में चादरपोशी के साथ दो दिवसीय उर्स शुरू

रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड मुख्यालय से सटे सुरजुडीह में हजरत दाता कुरबान अली शाह के 76वें सालाना उर्स के पहले दिन बीते 20 मार्च को हजारों जियरतो ने चादरपोशी कर मत्था टेका। इस अवसर पर झारखंड व बंगाल के कई जिले व बोकारो समेत आसपास के क्षेत्र से आये विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों समेत पंचायत प्रतिनिधियों एवं हजारों अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर क्षेत्र के अमन खुशहाली की दुआ मांगी।

इससे पूर्व हजरत दाता कुरबान अली शाह के पुश्तैनी घर से सैकडों मुरीदों ने गाजे बाजे व कव्वाली के साथ संदली चादर के साथ मजार पर आए और चादरपोशी की शुरुआत की। मेला में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रसाशन भी तैनात थी।

मालूम हो कि, बीते 20 से 21 मार्च तक लगातार दो दिन उर्स के मौके पर हजरत दाता कुरबान अली शाह के मजार पर चादरपोशी किया गया। इसके अलावा 20 मार्च की रात्रि जलसा व 21 मार्च की रात्रि कव्वाली का शानदार मुकाबला किया गया।

इस अवसर पर कसमार थाना प्रभारी उज्ज्वल पांडेय, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार समेत अन्य दर्जनों पुलिसकर्मी शांति व्यवस्था के लिए तैनात थे।

मौके पर मौलाना रुहूल होदा, हाजी समसुल होदा, कलीमुल्लाह, हाजी बहारशफी चिश्ती, गुलाम साबिर, अनवर सफी, अशरफ, अब्दुल गनी, फारुख अंसारी, आरिफ हुसैन, नसरुल होदा, इकबाल जावेद, मेहरुल होदा, रहमगुल अंसारी, आजाद अंसारी, अजीज अंसारी, मुखिया रइस कौसर, महमूद आलम, सगीर आलम, तस्लीम अंसारी, सोहेल अंसारी, कुमेल अंसारी व अन्य मौजूद थे।

 207 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *