एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची स्थित वार्ड क्रमांक चार अंतर्गत मां देशवली कॉलोनी में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दो दिवसीय सरस्वती पूजन एवं अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और माता के दर्शन कर श्रीराम चरित मानस पाठ का श्रवण किया।
जानकारी के अनुसार उक्त अवसर पर स्थानीय कलाकारों और कीर्तन मंडली द्वारा संगीतमय वातावरण में भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिसका श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया। उक्त आयोजन में भव्य भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर रांची सिटीजन फोरम के अध्यक्ष दीपेश निराला बतौर अतिथि उपस्थित हुए, जिन्हें आयोजकों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सोनू सिंह, पंकज कुमार सहित दर्जनों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
18 total views, 18 views today