एस. पी. सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिला के हद में पतरातू प्रखंड के भुरकुंडा पंचायत सचिवालय में जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण के अंतिम दिन 6 मार्च को वार्ड सदस्य, स्वयंसेवी महिला समूह और ग्रामीण महिलाओं को मास्टर ट्रेनर अजय कुमार महतो और उर्मिला देवी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण के उपरांत जल संरक्षण को लेकर उपस्थित जनों को शपथ दिलाया गया। मौके पर मास्टर ट्रेनर द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अजय कुमार महतो ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 में हर घर नल जल का लक्ष्य है। इस कार्य की सफलता के लिए पंचायतो के मुखिया के नेतृत्व में टीम गठित होगी जो सुनिश्चित करेगी की पंचातय के हर एक घर में नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचे और रहिवासी उक्त जल की बर्बादी न करें।
मौके पर मुख्य रूप से भुरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान सहित पंचायत क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण रहिवासी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल थे।
101 total views, 1 views today