एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह 16 नंबर स्थित श्रीश्री बासुकीनाथ मंदिर एवं माता पार्वती मंदिर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 20 जून को भंडारे के साथ संपन्न हो गया। वार्षिकोत्सव विधिवत हवन के बाद पूर्णाहुति कर दिया गया। भंडारा में बड़ी संख्या में आसपास के महिला, पुरुष, वृद्ध व बच्चे शामिल हुए। उक्त जानकारी मंदिर समिति के रंजीत यादव ने दी।
यादव ने बताया कि दो दिवसीय मंदिर वार्षिक उत्सव को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई थी, जिसमें वार्षिकोत्सव के पहले दिन बीते 19 जून को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जबकि दूसरे दिन 20 जून को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा पाठ एवं हवन किया गया। हवन कार्यक्रम के मुख्य यजमान मधु सोनार एवं उनकी धर्म पत्नी अहिल्या देवी द्वारा विधिपूर्वक पुरोहित राजू पंडित व् विनय पंडित के देखरेख में हवन एवं पूजन किया।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नित्यानंद मैती, सचिव सुजीत सिंह, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह के अलावा रंजीत यादव, पिंटू यादव, मक्खन नागौरी, रंजीत ठठेरा, महेंद्र सिंह, त्रिभुवन चौहान, शुभम मैती, रवि नोनिया, रूपेश ठठेरा, तरुण सिंह, विवेक सिंह, विकास कुमार, शुभम मैती सहित दर्जनों महिला श्रद्धालु उपस्थित थे। इस अवसर पर यहां भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के सैकड़ों धर्म पिपासु श्रद्धालु गण भंडारे का महा प्रसाद ग्रहण किया।
बताया जाता है कि उक्त मंदिर लगभग सौ साल पुरानी है। तब यहां केवल शिव लिंग की पूजा की जाती थी। कालांतर में वर्ष 1972 में शिव लिंग को घेरकर छोटा सा मंदिर बनाया गया था। स्थानीय रहिवासियों के अनुसार वर्ष 2000 में इस मंदिर को भव्यता देते हुए विशाल रूप दिया गया। तब से प्रतिवर्ष यहां स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जाने लगा है।
192 total views, 1 views today