दो दिवसीय संगीताचार्य पंडित हीरालाल मिश्र सम्मान एवं संगीत महोत्सव संपन्न

एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार सरकार के सांस्कृतिक संस्था त्रिवेणी कला केन्द्र पटना द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित दो दिवस संगीताचार्य पंडित हीरालाल मिश्र सम्मान एवं संगीत महोत्सव का 19 मई को समापन हो गया।

जानकारी देते हुए कलाकार साझा संघ सचिव सह प्रसिद्ध रंगकर्मी मनीष महीवाल ने बताया कि बीते 18 एवं 19 मई को प्रेमचंद रंगशाला पटना में आयोजित दो दिवसीय संगीताचार्य पंडित हीरालाल मिश्र सम्मान एवं संगीत महोत्सव का के समापन के अवसर पर कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व् प्रसस्ती पत्र वितरण के साथ समापन किया गया।

महीवाल ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, सचिव विजय कुमार मिश्रा तथा अन्य गणमान्य की उपस्थिति में कार्यक्रम की उद्घोषणा सोमा चक्रवर्ती ने की। उन्होंने बताया कि त्रिवेणी कला केन्द्र पटना के कलाकारों द्वारा 19 मई को शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति की गयी। उसके बाद अनुदीप डे द्वारा गायन तथा रुम्पा डे के दल द्वारा गणेश वंदना एवं तराना की प्रस्तुति की गयी। इस वर्ष के महोत्सव की अंतिम प्रस्तुति राम चन्द्र (गोल्डर) द्वारा भरतनाट्यम नृत्य का प्रदर्शन था।

महीवाल के अनुसार कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव विजय कुमार मिश्रा ने उपस्थित सभी दर्शकों, आमंत्रित कलाकारों तथा महोत्सव से प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी कलाकारों तथा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अगले वर्ष पुनः महोत्सव आयोजित करने की सूचना देकर इस वर्ष के संगीताचार्य पंडित हीरालाल मिश्र सम्मान एवं संगीत महोत्सव का समापन किया।

महोत्सव में प्रिंटिंग रॉबिन, प्रकाश देव कुमार, ध्वनि एवं विद्युत अमित राज, प्रेक्षागृह यशश्री मिश्रा, प्रेक्षागृह सज्जा देवोश्री कुमारी, आतिथ्य योगेशकर मिश्रा, यातायात व्यवस्था जितेन्द्र कुमार, राजश्री राज, ऋषभ राज, शुभाशीष, नंदिनी, स्वागतकर्ता डॉ अजय कुमार, इप्सा, रुम्पा डे, अर्चिता, सुभश्री मिश्रा, महोत्सव समन्वयक डॉ अजय कुमार, महोत्सव संयोजक विजय कुमार मिश्रा का सराहनीय सहयोग रहा।

 27 total views,  27 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *