प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी, बीएंडके एवं कथारा तीनो क्षेत्रों द्वारा 29 जून को फूसरो नप के हद में महिला मंडल करगली में दो दिवसीय आवासीय युवा अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया गया। शुभारम्भ दीप प्रज्वलित एवं श्रमिक गीत गाकर किया गया। जिसमें तीनो क्षेत्रों द्वारा 62 युवा कार्यकर्ताओं ने अभ्यास वर्ग में भाग लिया।
जानकारी के अनुसार युवा अभ्यास वर्ग के प्रथम सत्र की अध्यक्षता सीसीएल सीकेएस ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह एवं संचालन विनय पाठक तथा उद्बोधन झारखंड प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री बृज बिहारी शर्मा एवं सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया।
दूसरे सत्र की अध्यक्षता सीसीएल सीकेएस के वरीय उपाध्यक्ष सह सीसीएल वेलफर बोर्ड सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा, संचालन विनय कुमार सिंह एवं उद्बोधन अखिल भारतीय खादान मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सह सीसीएल प्रभारी महेंद्र सिंह ने की।
जबकि तीसरे सत्र की अध्यक्षता ढोरी क्षेत्र के अध्यक्ष कुलदीप एवं संचालन कथारा क्षेत्र के सचिव राजकुमार मंडल तथा उद्बोधन सीसीएल सीकेएस के संगठन मंत्री रामेश्वर मंडल ने की। सभी लोगो ने युवा कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में विस्तार रूप से प्रशिक्षण देने का कार्य करते हुए पहले दिन की समाप्ति की गई। बताया गया कि 30 जून को दूसरे दिन का अभ्यास वर्ग सुबह प्रारंभ होगी।
मौके पर उपरोक्त के अलावा भारतीय मजदूर संघ बोकारो ज़िला ज़िला मंत्री संत सिंह, सेफ़्टी बोर्ड सदस्य आर. इग्नेश, सीसीएल सीकेएस मंत्री निर्गुण महतो, अरुण सिंह, रामेश्वर कुमार मंडल, दिलीप मारिक, बीरेन्द्र गुप्ता, राजेश पासवान, नुनुचंद महतो, अजय सिंह, भुनेश्वर यादव, राजू स्वामी आदि उपस्थित थे।
138 total views, 1 views today