एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 31 अगस्त से एक सितंबर तक बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन एवं अनपति देवी विद्यालय में आयोजित किया जाना है।
जानकारी के अनुसार विद्या भारती संस्थान की ओर से संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के राज्यभर के बच्चों के लिए आयोजित होनेवाली दो दिवसीय प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता की व्यवस्था और कौशल संबंधी तैयारी की समीक्षा 23 अगस्त को की गई। धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय ने प्रतियोगिता की व्यवस्था का जायजा लिया और विद्यालय से जुड़े शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
मौके पर विभाग वितरण किया गया। कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय एवं अनपति विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह ने आचार्य एवं दीदी को पूरी तन्मयता के साथ अपने-अपने कार्य क्षेत्र एवं विभाग के कार्यों में लगने का निर्देश दिया, ताकि कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।
संकुल प्रचार प्रसार प्रमुख कुमार गौरव नें प्रेस बंधुओ को बताया कि प्रतियोगिता को लेकर राज्य भर में तैयारी चल रही है। इसमें आठ सौ से अधिक बच्चों के भाग लेने की संभावना है। इसमें शिशु, बाल किशोर और तरुण वर्ग शामिल होंगे।
बैठक में कहा गया कि यह प्रतियोगिता दो स्थानों पर आयोजित है। कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन में वैदिक गणित एवं विज्ञान की प्रश्न मंच प्रतियोगिता प्रस्तावित है, जबकि अनपति देवी सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कृति ज्ञान, कथा -कथन, मूर्ति कला, लोक नृत्य, पत्र -वाचन एवं अन्य प्रस्तावित है। सभी प्रतियोगिता आगामी 31अगस्त एवं 1 सितम्बर का आयोजन प्रस्तावित है।
उक्त दोनों विद्यालय में क्रमशः कस्तूरबा एवं अनपती में संपन्न बैठक की अध्यक्षता कर रहे कस्तूरबा विद्यालय के प्राचार्य रण सुमन सिंह एवं अनपति विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्या विकास समिति रांची के दिशा निर्देश पर प्रतियोगिता की तैयारी शुरू की गई है।
इस मौके पर दोनों विद्यालय में क्रमशः बैठक में कस्तूरबा विद्यालय के सह सचिव दीपा कुमारी, अनपति विद्यालय के अध्यक्ष राकेश शर्मा, सम्मानित अधिकारी जवाहर यादव, रामनरेश द्विवेदी, बृज बिहारी पांडेय, रीमा कुमारी एवं कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर दोनों विद्यालय में आचार्य एवं दीदी बैठक में उपस्थित थे।
134 total views, 1 views today