एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित क. बी. कॉलेज बेरमो में आयोजित दो दिवसीय ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम के दूसरे दिन 12 जुलाई को समापन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, विभिन्न विभागों के सहायक प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मी सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के नए सत्र के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
कॉलेज के एडमिशन सेल एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज के जंतु शास्त्र सभागार में आयोजित दो दिवसीय समापन समारोह का उद्घाटन प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो. इंचार्ज गोपाल प्रजापति, डॉ साजन भारती एवं डा अरुण कुमार रॉय महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समापन समारोह के अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि कॉलेज के छात्र छात्राओं का सर्वांगीण और चतुर्धिक विकास किया जा रहा है। छात्र-छात्रा नियमित क्लास कर अपने जीवन को जीवनोपयोगी बनाएं।
इस अवसर पर एनईपी कोर्डिनेटर प्रो. गोपाल प्रजापति ने कहा कि नई शिक्षा नीति पाठयक्रम छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व व समग्र निर्माण में सहायक है। आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो द्वारा कॉलेज मे छात्र छात्राओं के गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जरूरी तरीकों से अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर एडमिशन सेल कॉर्डिनेटर डॉ साजन भारती ने कोर्स की सरंचना एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन से छात्र छात्राओं को अवगत करवाया।
संभावनाओं व कैरियर में सहायतार्थ विषय के लिए डॉ आर पी पी सिंह (वाणिज्य), डॉ बासुदेव प्रजापति (राजनिति विज्ञान), डॉ साजन भारती (समाजशास्त्र), डॉ प्रभाकर कुमार (मनोविज्ञान), डॉ अरुण कुमार रॉय महतो (जंतु शास्त्र), प्रो. गोपाल प्रजापति (रसायन विज्ञान), प्रो. संजय कुमार दास ने बीबीए की जानकारी दी। अनुशाशन संबंधी विषय की जानकारी डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की ने दी।
ज्ञात हो कि, ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम में कला, विज्ञान, वाणिज्य, मानविकी, बीबीए, बीसीए, एनईपी, एनएसएस, स्पोर्ट्स, पुस्तकालय, चार वर्षीय पाठ्यक्रम, परीक्षा, सभी फैकल्टी से परिचय, कॉलेज के नियमो, विभिन्न गतिविधियों की जानकारी छात्रों को दो दिनों में दी जाती रही।
मंच संचालन डॉ अरुण कुमार रॉय महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास ने किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो. इंचार्ज गोपाल प्रजापति, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ साजन भारती, डॉ आर पी पी सिंह, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ मधुरा केरकेट्टा, प्रो. अमीत कुमार रवि, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ वासुदेव प्रजापति, प्रो. संजय कुमार दास, प्रो. सुनीता कुमारी, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, मो. साजिद, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव, राजेश्वर सिंह, भगन घासी आदि कॉलेज कर्मी आदि उपस्थित थे।
70 total views, 1 views today