प्राकृतिका में फ्रेंच शोधार्थी अपोलिन एवं औड्रे हीं हुई सम्मिलित
एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना के कमला नेहरू शिशु विहार में दो दिवसीय जैविक बीज एवं खाद्य महोत्सव प्रकृतिका का 5 नवंबर को विधिवत समापन किया गया। प्रकृतिका महोत्सव में फ्रेंच शोधार्थी अपोलिन एवं औड्रे हीं सम्मिलित हुई। उक्त जानकारी कलाकार साझा संघ के सचिव व् चर्चित टीवी रंगमंच कलाकार मनीष महीवाल ने दी।
महीवाल ने बताया कि स्कूलों में एग्रो इकोलॉजी के मद्देनज़र शिक्षा विभाग और कृषि विभाग के बीच बेहतर समन्वय, कृषि आधारित लघु स्तरीय उद्यमों के लिए संसाधन व बाजार के विकास, बिहार में छोटी जोत की खेती के मद्देनज़र किसानों के लिए तकनीकी सहायता की मांग के साथ पटना के कमला नेहरू शिशु विहार में दो दिवसीय जैविक बीज एवं खाद्य महोत्सव प्रकृतिका का समापन किया गया।
उन्होंने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन भागलपुरी हस्तकरघा उत्पादक अंगम/कॉलिका, बेगुसराय के हस्त शिल्पकार त्रिवेणी, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, बिहार पर्यावरण संरक्षण अभियान, देसी मंत्रा, दर्वेशपुरा जैविक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, रोहतास ऑर्गैनिक फार्मर्स, जीवित माटी किसान समिति, खेती, ग्रीन वसुधा फाउंडेशन, समग्र सेवा, जयकली कुँवर मेमोरियल ट्रस्ट, क्राफ्ट एज, क्लाइमेट कैफे तथा नव जागृति ने प्रकृतिका में अपने-अपने स्टॉल लगाए।
उन्होंने बताया कि पटना के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों समेत बड़ी समाज में नागर समाज के गणमान्य जनों ने उक्त महोत्सव में शिरकत की। कहा कि इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए एग्रोइकॉलोजी पर दो सत्रों का संचालन भी किया गया, जिसमें उनके साथ विविध फसलों के चक्रों के साथ जैविक खेती की बुनियादी जरुरतों पर चर्चा की गयी।
महीवाल ने बताया कि समापन दिवस पर दिन में फ्रांस की दो कृषि शोधार्थियों अपोलिन एवं औड्रे हीं ने प्रकृतिका का भ्रमण किया। यहाँ उन्होंने जैविक उत्पादों की खरीदारी की एवं महिला उद्यमियों ने सम्मान स्वरूप उन्हें मेहंदी भी लगाई। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्युट्रिशन की पूर्व निदेशक सलोम यसुदास ने आज वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महोत्सव के भागीदारों से संवाद किया।
मिलेटमैन हेमचन्द्र ठाकुर ने भी उपस्थित किसानों से मिलेट की खेती के बारे में बातचीत की। कुमार नीरज और गौरव कुमार सिंह की अगुआई में अतिथियों ने कमला नेहरू शिशु विहार में पौधारोपण किया। सुगांती कुमारी और प्रियरंजन ने बच्चों के साथ कार्यशालाएं आयोजित की।
उन्होंने बताया कि रिजेनरेटिव बिहार के राइडर राकेश ने दो दिनों के कार्यक्रमों का संक्षिप्त ब्यौरा पेश किया। समारोह के अंत में समग्र सेवा के सचिव मकेश्वर रावत ने किसानों को सम्मानित किया तथा
निक स्लिश ने सभी भागीदारों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
114 total views, 1 views today