गरीबों की हकमारी के खिलाफ सामूहिक दावेदारी अभियान तेज करेगा खेग्रामस-धीरेंद्र
मजदूरहित को लेकर आगामी 25 जुलाई को विधानसभा के समक्ष खेग्रामस का प्रदर्शन
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक 27 जून को संपन्न हो गया।
बैठक में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड धीरेंद्र झा, संगठन के राज्य अध्यक्ष विधायक बीरेंद्र गुप्ता, राज्य सचिव कॉ शत्रुघ्न सहनी, राष्ट्रीय सचिव सह विधायक गोपाल रविदास सहित दर्जनों पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में भाकपा माले के वरिष्ठ पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ स्वदेश भट्टाचार्य की उपस्थिति भी थी।
खेग्रामस की संपन्न बैठक की अध्यक्षता शत्रुघ्न सहनी, जीवछ पासवान और आशा देवी की संयुक्त टीम ने की।
बैठक में प्रस्ताव पारित कर वंचितों के आरक्षण को रद्द करने के फैसले को अन्यायपूर्ण बताया गया। यहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुप्पी तोड़ने की मांग की गई।
बैठक में देश के दलित- गरीबों के घरों को बुल्डोजर से उजाड़ने की निंदा की गई। बुल्डोजर के खिलाफ जगह-जगह हो रहे प्रतिरोध का स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार संगठन ने सर्वसम्मति से दलित- गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ करने की मांग की है। साथ हीं 200 यूनिट फ्री बिजली देने की पेशकश की गई। इन मांगों को लेकर आगामी 25 जुलाई को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कॉ धीरेंद्र झा ने कहा कि महागठबंधन सरकार में हासिल उपलब्धियों को छीनने में भाजपा सीएम नीतीश को सामने रखकर लगी हुई है। दलित- गरीबों पर हमले तेज हुए हैं और उन्हें आपस में लड़ाने की राजनीति की जा रही है।
उन्होंने कहा कि संगठन दलित- गरीबों की सामूहिक दावेदारी को बढ़ाने के लिए बड़ा अभियान तेज करेगी और विधानसभा सत्र के समक्ष अपने सवालों को रखेगी। संगठन 5 गारंटी आंदोलन को नए तेवर के साथ सामने लाएगी।
खेग्रामस के राज्य अध्यक्ष सह विधायक बीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि बिहार में मनरेगा योजनाओं को मुंहनोचबा मशीन (जेसीबी), ठेकेदारों- अफसरों के हवाले कर दिया गया है। राज्य में 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार चल रही है, इसलिए पुल लगातार गिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण मजदूरों का आंदोलन तेज किया जायेगा।
समापन बैठक की व्यवस्था में माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक यादव, संजीत पासवान, अनिल चौधरी, बंदना सिंह आदि लगे थे।
167 total views, 2 views today